बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: पति से मोबाइल पर बात करते हुए चली गई रेलवे ट्रैक पर..फिर हुआ खौफनाक हादसा - Jamui Train Accident

जमुई में एक गर्भवती महिला अपने पति से मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पर चली गई. उस वक्त धनबाद इंटरसिटी के गुजरने का वक्त हो रहा था. बात करते हुए महिला के कानों में जरा सी भी आवाज नहीं गई. फिर ऐसा खौफनाक मंजर लोगों ने देखा, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
जमुई में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

By

Published : Jan 31, 2023, 8:52 PM IST

जमुईः बिहार के जमुईमें एक महिला पति से मोबाइल पर बात कर रही थी. उसका घर किऊल-जसीडीह रेलखंड के रजला हॉल्ट के पास था. वह घर से बात करते-करते रेलवे ट्रैक पर चली गई. उसके कान में ट्रेन की आवाज नहीं आ सकी और वह धनबाद इंटरसिटी की चपेट में आ गई. इससे महिला का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया. मृत महिला की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के नेगोडीह गांव निवासी सालो नैया की 19 वर्षीय पत्नी सोनिया देवी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ेंः Jamui Train Accident: ट्रेन से कटकर महिला और पुरुष की मौत, घने कोहरे के कारण हादसा

मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पर जाना खतरनाक साबित हुआः बताया जाता है कि सोनिया का पति बेंगलुरु में मजदूरी करता है और वह अकेले घर में रहती है. मंगलवार की दोपहर सोनिया देवी अपने पति से मोबाइल पर बात कर रही थी. बात करते-करते वह घर के पास ही रेलवे ट्रैक पर चली गई. उस वक्त धनबाद इंटरसिटी के गुजरने का वक्त हो रहा था. तभी किऊल-जसीडीह रेलखंड के रजला हॉल्ट के पास जसीडीह की ओर से आ रही पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई. इससे गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई.


देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा:घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी झाझा रेल पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार की शाम सदर अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. घटना की सूचना मृत महिला के पति को भी दे दी गई है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details