बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई के कब्रिस्तान में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - जमुई पुलिस की लापरवाही

जमुई के कब्रिस्तान में अज्ञात महिला का शव मिला (Jamui Crime News) है. महिला का चेहरा कुचला हुआ होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई के कब्रिस्तान में अज्ञात महिला का शव मिला
जमुई के कब्रिस्तान में अज्ञात महिला का शव मिला

By

Published : May 5, 2022, 6:39 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में महिला का शव मिलने से सनसनी (Woman dead body found in Jamui) फैल गई. शव मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. स्थानीय लोगों की घटना स्थल पर काफी भीड़ लग गई. अपराधियों ने महिला की तेजधार हथियार से हत्या की है. वारदात के बाद आरोपियों ने शव को इस्लामनगर मोहल्ला स्थित कब्रिस्तान में फेंक दिया. आशंका है कि महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. हालांकि, घटना की जानकारी के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-बगहा में रेल बैलट ओपनिंग मशीन पर मिला युवक का शव, सीने पर लिखा था 'मर्द'

कब्रिस्तान में मिला महिला का शव:बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर मोहल्ला स्थित कब्रिस्तान में स्थानीय लोगों ने देखा कि एक महिला का शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद पेट्रोलिंग कर रहे सदर थाने के अवर निरीक्षक एचएन यादव को जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. मौके से पुलिस ने एक प्लास्टिक की रस्सी भी बरामद की है. पुलिस घटना की हर एक एंगल से जांच कर रही है.

जमुई पुलिस की लापरवाही:हालांकि इस दौरान पुलिस की लापरवाही भी देखने को मिली. पुलिस ने इस दौरान ना एम्बुलेंस बुलवाई, ना ही कोई शव वाहन बुलवाया और ना ही किसी प्रकार का पर्दा किया गया. सूचना मिलने के बाद जमुई टाउन थानाध्यक्ष चंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मार्ग से गुजर रही एक जुगाड़ गाड़ी को रूकवा कर पुलिसकर्मी खुले में महिला के शव को उस पर लादकर ले गए. घटना स्थल मुख्यालय स्थित थाना और सदर अस्पताल से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर है. घटना को लेकर थानाध्यक्ष चंदन कुमार मीडिया के सवालों को टालते नजर आए. उन्होंने कहा कि 'सॉरी.. वरीय पदाधिकारी ही इस पर कुछ बताएंगे. हमको सूचना मिली तो हम चले आए.'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details