जमुई (झाझा ): झाझा प्रखंड के अंतर्गत चांय पंचायत के साव टोला में ससुराल वालों से तंग आकर 22 वर्षीय युवती ने पंखे से लटककर आत्महत्याकर ली है. बता दें कि विवाहिता 15 दिनों पहले ही अपने मायके आई हुई थी. घटना में मृतका की पहचान सुनीता कुमारी के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें:नालंदाः थाने में 3 बच्चों की मां ने की खुदकुशी, तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
प्रताड़ित होकर महिला ने की आत्महत्या
परिजनों ने बताया कि मृतका का ससुराल कैराकादो गांव में है. जहां लगभग 1 महीने से मृतका के ससुराल वाले उसके प्रताड़ित कर रहे थे. इतना ही नहीं मृतका का पति शंटू साव का संबंध उसकी भाभी के साथ था. जिसे लेकर कई बार पंचायत भी किया गया. लेकिन फिर भी ससुराल वाले सुनीता को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:दरभंगा: आपदा प्रबंधन विभाग में कार्यरत प्रोग्रामर पदाधिकारी ने की आत्महत्या, शव के पास मिला लड़के का स्क्रैच
जांच में जुटी पुलिस
मृतका की मां का कहना है कि सुनीता जब भी ससुराल वालों को फोन करती थी तो ससुराल वाले नंबर ब्लैक लिस्टेड में डाल देते थे. जिसकी वजह से लगातार सुनिता तनाव में चल रही थी. वहीं आखिरकार सुनिता ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी ससुराल वाले या मृतका के पति ने एक बार फोन तक नहीं किया और न ही घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचे झाझा एसआई विजय कुमार याद और एएसआई विजय कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.