बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - woman commits suicide

जमुई में धरेलू उलझन से परेशान होकर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई में महिला ने की आत्महत्या
जमुई में महिला ने की आत्महत्या

By

Published : Oct 1, 2021, 12:23 AM IST

जमुई:बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा गांव में घरेलू उलझन से तनावग्रस्त एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. इस घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची गिद्धौर थाने की पुलिस (Police) ने कागजी प्रक्रिया के बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें:मां बोली बाल कटवा लो तो इंजीनियर बेटे ने लगा ली फांसी

मृतक महिला की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा गांव निवासी पंकज यादव की पत्नी कंचन देवी के रुप में हुई है.घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घरेलू उलझने की वजह से तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली. वहीं मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है.

देखें वीडियो

मृतका के पिता झाझा थाना क्षेत्र के राजला गांव निवासी प्रमोद यादव ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. इधर पुलिस ने पोस्टमार्ट के बाद मृतका के शव को परिजनों को सौंप कर मामले की जांच में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details