जमुई : बिहार के जमुई जिला अंतर्गत खैरा प्रखंड के भंगरार गांव में एक महिला को सांप ने काट लिया ( snake bitten woman in Jamui). सांप काटने के बाद उसकी हालत गंभीर होने लगी तो परिजन अंधविश्वास की वजह से उसे गांव के एक तांत्रिक के पास झाड़-फूंक कराने लेकर चले गए. इसी चक्कर में उसकी जान चली गई (lost her life in exorcism).
ये भी पढ़ें :-रात को घर में सो रहे किशोर को विषैले सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान
घंटों बाद ले गए सदर अस्पताल : घंटों बीत जाने के बावजूद जब महिला की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विशाल आनंद ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए पटना रेफर कर दिया लेकिन उसकी मौत हो गई.
मृत महिला खैरा प्रखंड के भंगरार गांव की : मृत महिला खैरा प्रखंड के भंगरार गांव निवासी दिनेश यादव की पत्नी थी. उसका नाम अनीता देवी था. बताया जाता है कि अनीता देवी शनिवार की सुबह अपने घर की छत पर सोई थी. सोकर उठी और जब नीचे से उतरने लगी, तभी पहले से सीढ़ी पर मौजूद सांप ने उसके पैर में काट लिया था. समय बीतने लगा तो परिवार वाले उसे लेकर एक तांत्रिक के पास झाड़-फूंक कराने ले गए. बहुत समय बाद भी उसकी स्थिति नहीं सुधरी तो उसे सदर अस्पतल ले गए थे.
ये भी पढ़ें :-घास काटने के दौरान युवक को जहरीले सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान