जमुई: बिहार के जमुई में महिला का घर से शव बरामद (Woman Dead Body Recovered in Jamui) हुआ है, मायके वालों ने दहेज नहीं दिए जाने पर पति और ससुराल वालों पर पीट-पीटकर कर हत्या का आरोप लगाया है. घटना जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के चोरकट्टा गांव की है. इस पूरे मामले में आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है और अन्य ससुराल वाले फरार चल रहे हैं. महिला के परिजनों का कहना है कि दहेज में एक लाख रुपए नहीं मिलने से नाराज पति और ससुराल वालों ने महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पढ़ें-दहेज में नहीं मिली बाइक तो महिला को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद शव को बहियार में फेंका
महिला का शव घर में छोड़ ससुराल वाले फरार: मृतका के ससुराल वाले शव को छोड़ कर मौके फरार हो गए. उसकी पहचान धानोरड्डी गांव निवासी महेंद्र पासवान की पुत्री शोभा देवी के रूप में की गई है. परिजनों का कहना है कि शोभा की शादी 6 साल पहले चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के चोरकट्टा गांव निवासी अनिल पासवान के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही शोभा से उसका पति अनिल पासवान सहित सभी ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपए की मांग करने लगे. वहीं मृतका का पिता महेंद्र पासवान गरीब होने के कारण एक लाख रुपए नहीं दे पाया. जिस कारण सोमवार की देर शाम शोभा की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को घर में छोड़कर सभी ससुराल वाले फरार हो गए.
ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप: ससुराल पहुंचे महिला के परिजनों ने चंद्रमंडी थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति अनिल पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मृतका के ससुराल वाले सभी फरार हो गए, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मृतक के पिता महेंद्र पासवान ने बताया कि दहेज में उसके दामाद और अन्य लोगों द्वारा एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी. पैसे नहीं दे पाने पर उसकी बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. हत्या करके शव को घर में छोड़कर सभी सदस्य फरार हो गए हैं.
"दहेज में उसके दामाद और अन्य लोगों द्वारा एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी. पैसे नहीं दे पाने पर उसकी बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. हत्या करके शव को घर में छोड़कर सभी सदस्य फरार हो गए हैं."-महेंद्र पासवान, मृतक के पिता