बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलसी महिला, PMCH रेफर

जमुई में अहले सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है. शौच के लिए गई महिला करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई है. महिला की हालत नाजुक है और चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया है.

Woman injured due to electrocution in Jamui
Woman injured due to electrocution in Jamui

By

Published : May 27, 2023, 1:14 PM IST

जमुई:चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इटावान गांव में शनिवार की सुबह करंट की चपेट में आने से 31 वर्षीय महिला झुलस गई गंभीर हालत में इलाज के लिए महिला को सदर अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.

पढ़ें-Sitamarhi News: गणतंत्र दिवस के मौके पर सीतामढ़ी में दर्दनाक हादसा, कोचिंग संचालक की मौत, कई पहुंचे अस्पताल

करंट की चपेट में आने से महिला बुरी तरह से झुलसी: घायल महिला की पहचान इटावान गांव निवासी धर्मेंद्र पासवान की 30 वर्षीय पत्नी मरनी देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मरनी देवी शनिवार की सुबह अपने घर में काम कर रही थी. जैसे ही वह घर से बाहर निकली तभी पहले से गिरे एक कटे हुए तार की चपेट में आकर वह झुलस गई. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए. लेकिन महिला की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.

पीएमसीएच रेफर: घायल के परिजन ने बताया कि घर के मुख्य गेट पर पहले से बिजली का टूटा तार लटका हुआ था. जैसे ही महिला बाहर निकली तभी वह करंट की चपेट में आकर झुलस गई. अचानक हुए इस हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि महिला पानी से भीगी हुई थी, जिस कारण करंट का असर ज्यादा हुआ. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

"महिला शौच के लिए गई थी. तार लटक रहा था. उसके कंधे पर तार लगा और वह बुरी तरह से झुलस गई है. अस्पताल लेकर आए हैं. चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है."-धर्मेंद्र पासवान, घायल के पति

ABOUT THE AUTHOR

...view details