जमुई: बिहार के जमुई से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला ने जमुई जिला कांग्रेस अध्यक्ष ( Jamui Congress District President ) पर सनसनिखेज आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस को जो आवेदन दिए हैं, उसके अनुसार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने सिपाही की नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ रेप ( Rape In Jamui ) किया.
महिला का आरोप है कि रेप का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर लगातार शोषण किया गया. महिला का आरोप है ये भी है कि यौन शोषण के अलावा उससे डेढ़ लाख रुपये भी ऐंठ लिए गये.
ये भी पढ़ें- तीन महीने से पीछा कर रहा था सिरफिरा, लड़की के भाई ने डंडे से उतारा 'इश्क का भूत'
जमुइ के खैरा थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार, महिला ने जमुई जिला कांग्रेस के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह और सोनो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामानुज सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये हैं. महिला का आरोप है कि दोनों नेताओं ने मिलकर उसका यौन शोषण किया. बिहार पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर न जबरन केवल शारीरिक संबंध बनाया बल्कि डेढ़ लाख रुपये भी ले लिए.
महिला ने के अनुसार, पिछले साल दिसंबर में हुए पुलिस बहाली में नौकरी दिलाने के नाम पर हरेंद्र सिंह ने उससे पहले एक लाख लिए फिर मेडिकल पास कराने के नाम पर 45 हजार रुपये ले लिये.
ये भी पढ़ें-एक तरफा इश्क ने लगाई ऐसी आग कि ठांय..ठांय से थर्रा उठा इलाका
महिला का आरोप है कि नौकरी दिलाने के नाम पर हरेंद्र सिंह और रामानुज सिंह अक्सर उसे बुलाते रहते थे. इस दौरान दोनों ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते रहे. इस दौरान दोनों ने कई दफा उसके साथ रेप किए. फिलहाल महिला के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
वहीं, पूरे मामले पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र सिंह का कहना है कि सभी आरोप बेुनियाद है. उनका कहना है कि कुछ दिन पहले वह अपने पति के साथ आयी थी और कहा था कि प्रखंड अध्यक्ष रामानुज सिंह ने उससे पैसे ले लिये हैं. इस पर मैंने कहा था कि मामले की जांच कर रामानुज सिंह से पैसे वापस दिला दूंगा. इसका सबूत भी मेरे पास है.उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच करे ताकि घटना की हकीकत सबके सामने आ सके.