बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता ने दो लोगों पर लगाया आरोप - जमुई में महिलाओं के खिलाफ आपराध

जमुई के चकाई थाना क्षेत्र में महिला ने दो लोगो पर दुष्कर्म का आरोप लगाकार थाने में आवेदन दिया है. वहीं, पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर छानबीन शुरु कर दी है.

जमुई
जमुई

By

Published : Mar 3, 2021, 5:48 PM IST

जमुई: जिले के चकाई थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने चकाई पुलिस को आवेदन दिया है. पीड़िता ने बताया कि बंधक बनाकर पड़ोसियों की ओर से दुष्कर्म की कोशिश की. साथ ही विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट भी की गई है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें-SDO की हनक! होमगार्ड के हाथ 'साहब' का अत्याधुनिक हथियार, सवाल पूछने पर कहा- बंद करो कैमरा

महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश
दिए आवेदन में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सोमवार की रात वह अपने घर में बेटे के साथ सोई हुई थी. इसी दौरान लक्षिडीह के सुखदेव यादव और नकटा के महेंद्र यादव घर में घुस गए और उसके साथ गलत व्यवहार करने लगे. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके अलावा घर से भी नहीं निकलने दिया गया. वहीं, मंगलवार को उसने अपने बेटे के सहयोग से चकाई थाने पहुंचकर आवेदन दिया. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने पहले इलाज कराने के लिए उसे रेफरल अस्पताल चकाई भेजा. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, जमुई सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने महिला थानाध्यक्ष ज्ञान भारती को दिए बयान में सुखदेव यादव और महेंद्र यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वही चकाई थाना निरीक्षण के लिए पहुंचे एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि महिला ने चकाई थाने में आवेदन देकर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है. पुलिस दोनों बयानों के आधार पर मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, चकाई थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details