बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी और 7 साल की बच्ची की हत्या - suspicion

जमुई के सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले में अवैध संबंध के शक के चलते पति ने अपनी पत्नी और सात साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

पति ने की पत्नी और बेटी की हत्या
पति ने की पत्नी और बेटी की हत्या

By

Published : Dec 3, 2020, 2:11 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 3:05 PM IST

जमुई:सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले में सनकी पति ने अवैध संबंध के शक में सोते हुई पत्नी और सात साल की बेटी को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात की जानकारी मिलते ही सदर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गई.

'मृतक महिला के पांच साल के बेटे के बयान के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया जाएगा'- डॉ. राकेश कुमार, सदर एसडीपीओ

पति ने की पत्नी और बेटी की हत्या

बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ला निवासी प्रमोद तांती ने अपनी पत्नी रीता देवी की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उन्हें शक था कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध पास के ही कुछ युवकों के साथ है. जिसके बाद प्रमोद ने तेजधार हथियार से अपनी पत्नी रीता देवी का गला रेत दिया. वहीं, उसे बचाने आए 7 साल की बेटी ज्योति कुमारी को भी सनकी पति ने मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.

Last Updated : Dec 3, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details