जमुई:अवैध संबंध की आशंका को लेकर बीते 3 दिसंबर की रात पत्नी और बेटी को निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं इस घटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुंगेर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
अवैध संबंध की आशंका में पत्नी और बेटी की गला रेत कर हत्या, पुलिस ने मंगेर से आरोपी पति को किया गिरफ्तार - पत्नी और बेटी की गला रेत कर हत्या
जिले में बीते 3 दिसंबर की रात पत्नी और बेटी को निर्ममता से मौत के घाट उतार कर मौके से फरार आरोपी मुंगेर में गिफ्तार हुआ.
मामला शहर के कल्याणपुर मोहल्ले की है. जहां आरोपी पति प्रमोद तांती ने बीती रात पत्नी रीता देवी और सात वर्षीय बेटी ज्योति की मार्बल काटने वाली मशीन से गला काटकर हत्या कर दी. दोनों की हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गया. लेकिन इस पूरी घटना को उसके एक बेटे ने देख लिया और पड़ोसियों को जानकारी दी.
मुंगेर पुलिस के मदद से आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था. इसीलिए प्रमोद ने अपनी पत्नियों पुत्री की गला रेत कर हत्या कर मौके से फरार हो गया था. वहीं पुलिस को शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली की आरोपी युवक मुंगेर जिले में अपने एक रिश्तेदार के घर छिपा हुआ है. सूचना के बाद एक टीम बनाकर मुंगेर जिले भेजा गया जहां स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जमुई लाया गया है.