जमुईःबिहार के जमुई में पति-पत्नी के पवित्ररिश्ते को शर्मसारकरने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक महिला के पति और ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग के अलावा मानसिक प्रताड़ना भी दी जा रही है. इस मामले में पति की एक घिनौनी हरकत उजागर हुई है. महिला का आरोप है कि पति (husband send wife video to friends in Jamui) उसका अश्लील वीडियो दोस्तों को दिखाता है. मामले का कोई नहीं निदान होने पर पीड़ित महिला ने इसकी जानकारी मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह को दी और आवेदन देकर न्याय की गुहार
ये भी पढ़ेंःबहू के साथ बनाना चाहता था शारीरिक संबंध, विरोध करने पर शैतान ससुर ने पोते की आंखों के सामने मार डाला
दहेज की भी की जाती थी मांगःपीड़िता जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र (Sikandra police station) की रहने वाली है. उसे एक पुत्र भी है. तीन साल पहले उसकी शादी चकाई थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा फिर उसके बाद पति व ससुराल वालों द्वारा दहेज में सोने की चेन, अंगूठी और गाड़ी की मांग की जाने लगी. फिर दुबारा ये सब सारा सामान दिया गया लेकिन अब चार लाख रुपया और 72 इंच का एलसीडी टीवी की मांग की जा रही है. जिस वजह से ससुराल वालों ने महिला के साथ मारपीट कर भगा दिया. उसके बाद महिला इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही हैं, लेकिन उसे अबतक इंसाफ नहीं मिला.
नशीली दवा खिलाकर बनाता था शारीरिक संबंधः पीड़िता ने बताया कि उसका पति नशीली दवा खिलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाता है और अश्लील वीडियो बनाकर अपने दोस्तों को दिखाता है. जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है. पति के घर में उसका भैसूर और ननदोसी भी उसके साथ मारपीट करते हैं. पीड़िता ने बताया कि मेरे पति ने मेरे मायके वालों से चार लाख रुपया और एलसीडी टीवी की मांग की है. टीवी नहीं मिलने पर पति उसके साथ अक्सर मारपीट और गाली गलौज करता है. साथ ही पिस्टल दिखाकर धमकी भी देता है. पीड़िता ने बताया कि महिला थाना में शिकायत लेकर गए थे, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई.
"बेटी की शादी दहेज देकर किऐ, लेकिन शादी के बाद बेटी के साथ पति मारपीट करने लगा गाड़ी मांगा वो भी दे दिऐ सोना का चैन अंगुठी मांगा वो भी दे दिऐ. डेढ़ लाख रुपया जमा है मेरे नाम से जो बचाकर रखा था कभी विपत्ति में काम आऐगा और वो पैसा किसी कारण से निकल भी नहीं रहा है. इस बात की भनक मेरे दामाद को लग गई. अब कह रहा है पैसा निकालकर दो नहीं तो बेटी का जान मार देंगे जंगल में फेंक देंगे महिला थानें में शिकायत किऐ लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई"- पीड़िता की मां
''एक आवेदन प्राप्त हुआ है. महिला द्वारा बताया पति पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. आवेदन फिलहाल जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद जो विधि सम्मत कारवाई होगी की जाएगी.''- अभिषेक कुमार सिंह, सदर डीएसपी