बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किउल जमुई के बीच मालगाड़ी का पहिया टूटा, अप लाइन पर परिचालन रहा बाधित - जमुई किउल के बीच मालगाड़ी का पहिया टूटा

जिले में शुक्रवार को झाझा-पटना मुख्य रेलखंड के भलुई-मननपुर स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से नीचे गिर जाने से अप लाइन का परिचालन घंटों बाधित रहा.

किउल जमुई के बीच मालगाड़ी का पहिया टूटा
किउल जमुई के बीच मालगाड़ी का पहिया टूटा

By

Published : Apr 16, 2021, 10:15 PM IST

जमुई: जिले में शुक्रवार को झाझा-पटना मुख्य रेलखंड के भलुई-मननपुर स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से नीचे गिर जाने से अप लाइन का परिचालन घंटों बाधित रहा. वहीं, रेलवे अधिकारी डिब्बे का एक्सल टूटने की बात कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें :जमुई: चकाई में मास्क चेकिंग अभियान, 30 लोगों से वसूला गया 15 हजार जुर्माना

घंटों परिचालन रहा बाधित
जानकारी के मुताबिक आसनसोल से दानापुर के लिए एक मालगाड़ी चली थी. सुबह 10 बजे भलुई हॉल्ट के नितट डिब्बे का पहिया पटरी से उतर गया. जिसके कारण झाझा से एआरटी वैन घटना स्थल के लिए रवाना हुआ जबकि दानापुर से क्रेन घटनास्थल पर शाम तक पहुंची जिससे परिचालन प्रारम्भ नहीं हो पाया था. वहीं, अप लाइन का जसीडीह-पटना पैसेंजर, दुरंतो एक्सप्रेस के अलावा सुपर एक्सप्रेस विभिन्न स्टेशनों पर घंटों खड़ी रहीं. इससे रेल यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.

इसे भी पढ़ें :जमुई: बदमाशों ने की पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

पहिया टूटने से बोगी बेपटरी
रेलवे अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी का एक्सल टूट जाने के कारण बोगी बेपटरी हो गई. जिसे ठीक करने का कार्य किया जा रहा रहा है. रेलवे अधिकारी डिब्बे का एक्सल टूटने की बात कह रहे हैं. बताया जाता है कि आसनसोल से दानापुर के लिए एक मालगाड़ी चली थी. सुबह 10 बजे भलुई हाल्ट के आगे डिब्बे का पहिया पटरी से उतर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details