बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: मौसम ने बदला मिजाज, उमस भरी गर्मी के बीच हवा के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि

जमुई में उमस भरी गर्मी के बीच तेज हवाएं के साथ ओलावृष्टि और बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं कई जगह पेड़ गिरने और शेड उड़ने की खबर है. जबकि लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

जमुई मौसम
जमुई मौसम

By

Published : May 3, 2021, 8:07 PM IST

जमुई:उमस भरी गर्मी के बीच हवाएं के साथ ओलावृष्टि और तेज बारिश हुई. जिससे जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया. वहीं, किसानों के फसल को नुकसान पहुंचा है. जबकि साग-सब्जियों को फायदा हुआ है. गर्मी से लोगों को राहत मिली है.

ये भी पढ़ें- तेज बारिश ने लुढ़काया पारा, गर्मी से मिली राहत

लोगों की मिली गर्मी से राहत
वैसे तो लोग कोरोना की वजह से घरों में कैद है. फिर भी जरुरत पड़ने पर लोग घरों से बाहर निकलते है. इस बीच मौसम ने जमुई निवासियों को खुशनुमा बना दिया. जमुई में तेज हवाएं के साथ ओले और बारिश हुई है. जिसके बाद लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़ें:हाईटेंशन तार से 41 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग

तूफान में शेड उड़ने और पेड़ गिरने की खबर
मिल रही जानकारी के अनुसार, कई जगह शेड उड़ने, पेड़ गिरने की खबर प्राप्त हो रही है. खबर लिखे जाने तक गरज-बिजली के साथ तेज बारिश हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details