जमुई: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण के वोटिंग के दौरान जमुई जिले में शांतिपूर्ण मतदान खत्म हो गया है. वहीं, इसी बीच सदर प्रखंड के कुंदरी सनकुरहा पंचायत से एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है. जहां प्यारेपुर गांव में सड़क निर्माण नहीं होने के कारण नवीन प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र तक जाने के लिए सड़क नहीं बनने के कारण कारण लोग गड्ढे भरे पानी में घुसकर मतदान केंद्र तक जाने को मजबूर हैं. फिर भी ग्रामीणों का उत्साह कम नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव: आदर्श मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के इंतजाम, सजावट से मतदाताओं में आकर्षण
शुक्रवार को भी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पंचायत के लोग अपने मतदान केंद्र संख्या 9 नवीन प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर में मतदान करने के लिए घुटने भर पानी में घुसकर उन्हें जाना पड़ा. स्थानीय शांति देवी ने बताया कि वर्षों से इस मतदान केंद्र तक जाने के लिए इस गांव के लोगों को घुटने भर पानी में घुसकर जाना पड़ता है. जबकि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि आज तक समस्या का निदान नहीं हो पाया है.
वहीं, पहली बार मतदान कर रहे युवा नंदन कुमार ने बताया कि वह पहली बार जरूर मतदान कर रहा है. उसको लेकर खासा उत्साह है लेकिन जिस तरीके से गहरे पानी में डूबकर पंचायत के लोगों को मतदान केंद्र जाना पड़ रहा है. इसको लेकर उन्हें मलाल भी है उन्हें उम्मीद है कि इस बार ऐसे जनप्रतिनिधि का चयन करेंगे जो इस रास्ते पर सड़क निर्माण के साथ-साथ पंचायत का भी विकास कर सकेंगे.