बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार का ये सरकारी स्कूल हल्की बारिश में बन जाता है स्वीमिंग पूल, रुक गई पढ़ाई - जमुई में हल्की बारिश

बिहार के जमुई में बारिश से सरकारी विद्यालय का बुरा हाल हो गया है. यहां विद्यालय परिसर से लेकर क्लासरूम तक बारिश का पानी जम गया है, जिसके निकासी का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सरकारी विद्यालय
सरकारी विद्यालय

By

Published : Sep 20, 2022, 8:12 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में हल्की बारिश से विद्यालय परिसर तालाब में तबदील (Water logging in Jamui government school )हो गया है. पिछले दो दिनों से रूक रुककर लगातार हो रही बारिश में प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतम्बर तालाब बन गया है. पानी की निकासी नहीं होने के कारण विद्यालय भवन के अंदर भी पानी प्रवेश कर गया है. जिससे बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रह है.

पढ़ें-सरकारी स्कूल में छात्राएं बना रहीं MDM, वीडियो वायरल होने पर टूटी शिक्षा विभाग की नींद

बच्चे कीचड़ के रास्ते आए विद्यालय: हल्की बारिश मेंविद्यालय की स्थिति काफी खराब हो गई है. इसको लेकर ना तो शिक्षा विभाग और ना ही विद्यालय कर्मी गंभीर है. पूरे बरसात में छोटे-छोटे बच्चों और शिक्षकों को तालाबनुमा कीचड़ के रास्तों को पारकर आना-जाना पड़ रहा है. बता दें कि हर साल बारिश के पानी से स्कूल परिसर भर जाता है, फिर भी पानी निकासी को लेकर विभाग संजीदा नहीं है. ऐसे में कभी भी छोटे छोटे बच्चों के साथ घटना घटित हो सकती है.


"हल्की बारिश में जल जमाव के साथ विद्यालय परिसर पूरा तालाब में तबदील हो जाता है. विद्यालय पुराना होने की वजह से सड़क से काफी नीचे हो गया है. जिसके कारण विद्यालय में पानी जमाव की स्थिति बन जाती है, विद्यालय के समतलीकरण के साथ अन्य समस्या को लेकर कई बार विभाग को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन आज तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है."-उमेश कुमार, प्रधानाध्यक

पढ़ें-पढ़ाई के बदले बिहार के इस स्कूल में बच्चों से करवाई जा रही मजदूरी, VIDEO वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details