बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः वार्ड सदस्य की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - बिहार

वार्ड सदस्य के मौत की खबर गांव के आसपास क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. परिजन और गांव वालों ने हत्या की आशंका बताकर जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

Ward member died
संदिग्ध हालत में मौत

By

Published : Dec 13, 2019, 5:40 PM IST

जमुईः जिले में संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना चकाई थाना क्षेत्र के अंतगर्त गंगारायडीह गांव की है. व्यक्ति की पहचान पोझा पंचायत के वार्ड नंबर 11 के सदस्य सालो यादव के रुप में हुई है. वह गांव में झाड़ फूंक का भी काम करता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया.

झाड़ फूंक करने गया था युवक
जानकारी के अनुसार पोझा पंचायत के वार्ड नंबर 11 के सदस्य सालो यादव गुरुवार को गांव में कहीं झाड़ फूंक का काम करने गया था. लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटा. अक्सर काम से वह देर रात को ही घर लौटता था और अकेले ही कमरे में सोता था. इसलिए घर वाले बिना उसकी खोज किए सो गए. जब अगले दिन काफी देर तक वह नहीं जगा तो घरवालों ने उसे उसके कमरे में जगाने गए. यहां उसका मृत शरीर पड़ा था. इससे परिजनों में हड़कंप मच गया.

मौके पर जुटी भीड़

ये भी पढ़ें- DMCH में डॉक्टर से मारपीट के बाद हड़ताल पर गए रेडियोलॉजिस्ट, अल्ट्रासाउंड के लिए मरीज परेशान

परिजनों का हंगामा
वार्ड सदस्य की मौत की खबर गांव के आसपास क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. परिजन और गांव वालों ने हत्या की आशंका बताकर जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

देखें पूरी रिपोर्ट

हत्या की आशंका
थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि सालो यादव पार्षद होने के साथ-साथ गांव में झाड़ फूंक का काम करता था. जानकारी के अनुसार उसे गुरुवार की रात किसी ने झाड़ फूंक के लिए बुलाया था. देर रात वह घर लौटा और अपने कमरे में सो गया. सुबह जब परिजन उसे जगाने गए तो उसकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा. वहीं, मृतक के पुत्र प्रमोद कुमार का कहना है कि उसके पिता की हत्या कर किसी ने उसे कमरे में सुला दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details