जमुईः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए जमुई के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से 1100 से अधिक मतदानकर्मियों को बांका के लिए 22 बसों से रवाना किया गया. सभी मतदानकर्मी बांका लोक सभा के बेलहर, कटोरिया, धोरैया और बांका के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान कराऐंगे. वहीं, एक मतदानकर्मी अर्जुन मुर्मू को हाथ टूटे होने के बावजूद मतदान कराने के लिए जाना पड़ा.
अर्जुन मुर्मू सकदरी गांव के रहने वाले हैं. बीते 7 अप्रैल को ही उनका हाथ टूट गया था. प्लास्टर चढ़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि डीडीसी समेत कई अधिकारियों से निवेदन किया. छुट्टी की ऐप्लीकेशन दी . लेकिन अधिकारी केवल आश्वासन देते रहे छुट्टी नहीं दी. प्रथम चरण के मतदान में भी लगाया गया और आज 18 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के लिए भी बांका भेजा जा रहा है. शरीर में काफी तकलीफ है. तबीयत भी ठीक नहीं है. लेकिन मजबूरी है मतदान कराने के लिए जाना पड़ रहा है.