जमुई:चकाई प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित और लाल गलियारों में शुमार बोगी और बरमोरिया पंचायत में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, इस दौरान बोगी पंचायत के 5 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने 66 प्रतिशत मतदान का प्रयोग किया.
जमुई: नक्सल प्रभावित बूथों पर 66 फीसदी मतदान
बिहार विधानसभा के पहले चरण में जमुई में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया. मतदान के समय पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किये गए थे.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान
बीडीओ सह सहायक निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार चांद ने बताया की बोगी और बरमोरिया पंचायत में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी. जिससे कि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. वहीं, जिला प्रशासन के उम्मीदों के अनुसार ही मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदाताओं की लगी लंबी कतार
उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोगी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिंदली में मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. बड़ी संख्या में पुरुष और महिला मतदाता कतार में लगकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए. यहां कई मतदान केंद्रों का स्थान परिवर्तन कर दिए जाने के बावजूद भी बड़ी संख्या में महिलाएं 2 से 3 किलोमीटर की दूरी तय कर मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां नक्सलियों का कोई भी प्रभाव नहीं देखा गया.