जमुई: 17 वीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. बिहार की चार लोकसभा सीटों पर नतदान हो रहे हैं. जिनमें जमुई, औरंगाबाद, गया और नवादा सीटें शामिल हैं. चारों संसदीय क्षेत्र मगध रेंज में आता है. पहले चरण के चुनाव में दो वीआईपी कैंडिडेट हैं. इनमें पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान शामिल हैं.
जमुई क्षेत्र नक्सलग्रस्त इलाकों में आता है. इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम कराया है. स्टेट पुलिस के अलावा कई बूथ पर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात हैं. 61 कंपनियां सुरक्षा में तैनात हैं. सभी पोलिंग बूथों की स्थिति का भी पहले से जायजा लिया गया है. सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा. जमुई के 4 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम के 4 बजे तक मतदान होगा.