बिहार

bihar

ETV Bharat / state

माॉक पोल के बाद मतदान शुरू, छठ पर्व के बाबत सुबह ही पहुंचीं महिलाएं

जमुई में एक तरफ चार पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया गया है. बूथ संख्या-91 पर महिलाओं की ज्यादा संख्या देखने को मिल रही है.

मतदान करने पहुंची महिला

By

Published : Apr 11, 2019, 8:47 AM IST

जमुई:जिले में 17वीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. छठ पर्व और भीड़ के मद्देनजर महिलाएं सुबह-सुबह ही वोट देने पहुंच गई हैं. बूथ संख्या-91 पर महिलाओं की ज्यादा संख्या देखने को मिल रही है.

वोट देने के लिए कतार में खड़े लोग
मॉक पोल के प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब मतदान शुरु हो जाएगा. महिलाओं ने बताया आज लोकतंत्र के महा पर्व के साथ-साथ आस्था का महा पर्व छठ भी है इसलिए जल्द से जल्द मतदान कर वापस घर पहुंचकर पूजा में शामिल होना चाहती हैं. वहीं पहली बार मतदान कर रहे युवा का कहना था कि वे विकासशील सरकार को वोट देने के लिए आए हैं.
जमुई में एक तरफ चार पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया गया है.

मतदान करने पहुंची महिलाएं

क्या-क्या हैं इंतजाम
जमुई क्षेत्र नक्सलग्रस्त इलाकों में आता है. इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम कराया है. स्टेट पुलिस के अलावा कई बूथ पर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात हैं. 61 कंपनियां सुरक्षा में तैनात हैं. सभी पोलिंग बूथों की स्थिति का भी पहले से जायजा लिया गया है. सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा. जमुई के 4 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम के 4 बजे तक मतदान होगा.

कंट्रोल रूम में करें शिकायत
राज्य स्तर पर पटना स्थित चुनाव कार्यालय में भी कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है. कंट्रोल रूम का नंबर 06222 159 788 फैक्स नंबर 0612 221 5611 है. इसके अलावा किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत के लिए कोई भी आम आदमी सी विजील ऐप का प्रयोग कर शिकायत कर सकता है. लोगों की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. चारों जिले के मुख्यालय में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है.4महिलाएं वोट देने पहुंचीकौन-कौन है मैदान मेंजमुई लोकसभा की हर विधानसभा में 11 पिंक बूथ बनाये गये हैं. बता दें कि जिले में 17,18,800 मतदाता हैं. जिनके लिए 1,850 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जमुई लोकसभा सीट पर मैदान में एनडीए से चिराग पासवान हैं तो वहीं महागठबंधन ने भूदेव चौधरी को प्रत्याशी बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details