जमुई: जिले के कई मतदान केंद्रों पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है. जानकारी के मुताबिक वीवीपैट में गड़बड़ी होने के कारण मतदान शुरू नहीं होना बताया जा रहा है. वीवीपैट की शिकायत हर जगह मिल रही है. पीठासीन पदाधिकारियों का कहना है वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई है. लेकिन अभी तक व्यवस्था नहीं की गई है.
जमुई: VVPAT में गड़बड़ी के कारण कई बूथों पर अब तक शुरू नहीं हो पाया मतदान, इंतजार में मतदाता
जमुई जिले के कई बूथों पर मतदान अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. वीवीपैट में गड़बड़ी की शिकायत हर जगह मिल रही है. पीठासीन पदाधिकारियों का कहना है वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
वीवीपैट में खराबी की मिल रही जानकारी
मतदान शुरू होने के बाद लगभग एक धंटे से अधिक का समय बीत चुका है. लेकिन जिले के दर्जनों बूथ पर वीवीपैट खराब होने की शिकायत मिल रही है. काफी देर से मतदान के लिए लाइनों में लगे मतदाता आक्रोशित हो रहे हैं.
अभी ठीक नहीं किया जा सका वीवीपैट
पीठासीन का कहना है वरीय पदाधिकारियों को सूचना दिऐ धंटों बीत गया, लेकिन अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया गया है. कई जगह तो कुछ देर मतदान होने के बाद वीवीपैट खराब हो गया. उसे भी अभी तक ठीक नहीं किया जा सका है.