बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्रामीणों का ऐलान, 'गांव में सड़क निर्माण नहीं हुआ तो करेंगे वोट बहिष्कार'

खैरा प्रखंड अंतर्गत तरी दाविल गांव के लोगों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव तक गांव में सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो वोट का बहिष्कार किया जाएगा.

जमुई - बिहार
जमुई - बिहार

By

Published : Jul 6, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 10:06 PM IST

जमुई(खैरा):गांव में सड़क नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बीते लोकसभा चुनाव में भी वोट का बहिष्कार किया था. फिर डीएम धर्मेंद्र कुमार के आश्वासन के बाद निर्धारित समय के बाद वोट डाले गए थे. लेकिन सड़क का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है.

बरसात में चलना मुश्किल
दरअसल मामला खैरा प्रखंड अंतर्गत तरी दाविल गांव का है. जोकि जिला मुख्यालय से बामुश्किल 3 किमी की दूरी पर है. मुख्य मार्ग से गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण वर्षों से नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क चलना चुनौती से कम नहीं होता है. कई बार लोग हादसे का भी शिकार हो जाते हैं.

पेश है रिपोर्ट

नेता और अधिकारी नहीं ले रहे सुध
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव में भी वोट का बहिष्कार किया गया था. फिर डीएम के आश्वासन के बाद लोगों ने वोट डाले. चुनाव बीते करीब एक साल हो गए, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि नेता केवल वोट लेने आते हैं. जन समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं होता है. उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों से भी गुहार लगाया जा चुका है. फिर भी सुध नहीं लिया जा रहा है. चुनाव से पहले तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो इस बार भी वोट का बहिष्कार किया जाएगा.

Last Updated : Jul 6, 2020, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details