जमुई:शादी-ब्याह मेंहर्ष फायरिंग का वीडियो अक्सर वायरल होते रहता है. लेकिन इस बार नई नवेली दुल्हन के हाथ में पिस्टल देकर उससे फायर करवाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो जमुई के वार्ड नंबर 25 की वार्ड पार्षद वीणा देवी के बेटे के रिसेप्शन पार्टी की है जो 26 अप्रैल को हुई थी.
ये भी पढ़ें-कोविड हॉस्पिटल का हाल तो देखिये, बेड खाली पर मरीजों की नहीं हो रही भर्ती
वार्ड पार्षद के बेटे की शादी
हर्ष फायरिंग करने वाला कोई आम आदमी नहीं बल्कि जमुई नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-13 का वार्ड पार्षद मो. फिरोज उर्फ डिशु मियां है. पुलिस ने भी इसपर संज्ञान लेने की बात कही है. बताया जाता है कि बेटे के रिसेप्शन पार्टी में वार्ड नंबर-25 की वार्ड पार्षद वीणा देवी के पति महेंद्र चौधरी ने अपने साथी वार्ड पार्षद मो. फिरोज को भी बुलाया था. मो. फिरोज इस पार्टी में हथियार लेकर आए और मंच पर चढ़कर दुल्हन के हाथ में ही पिस्टल थमा दिया.
दुल्हन से करायी फायरिंग
दुल्हन डरी-सहमी पिस्टल नहीं पकड़ पा रही थी तो अपने हाथ से उसके हाथ में पिस्टल देते हुए उससे फायर भी करवाया. यह देख महेंद्र चौधरी ने वार्ड पार्षद मो. फिरोज को मंच से नीचे उतारा और डीजे की धुन पर डांस करने लगे. इस दौरान भी मो. फिरोज उर्फ डिशु मियां ने पिस्टल से फायरिंग की.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि इस तरह का वायरल वीडियो उनके भी संज्ञान में आया है. उन्होंने टाउन थानाध्यक्ष को वीडियो और घटना की जांच की जिम्मेवारी दी है. जांच के बाद दोषी पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वीडियो में यह दिख रहा है कि एक व्यक्ति दुल्हन के हाथ में पिस्टल देकर उससे फायर करवा रहा है और बाद में वह भी डांस करने के दौरान फायर कर रहा है.