बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: ऑर्केस्ट्रा में जमकर चला 'तमंचे पर डिस्को', मुखिया ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

सरस्वती पूजा के दौरान आयोजित ऑर्केस्ट्रा में हर्ष फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टोपी पहने हुए शख्स, जिसने जमकर फायरिंग की है, गांव का मुखिया बताया जा रहा है.

ऑर्केस्ट्रा में जमकर चला
ऑर्केस्ट्रा में जमकर चला

By

Published : Feb 1, 2020, 11:32 PM IST

जमुई: जिले में सरस्वती पूजा में ऑर्केस्ट्रा के आयोजन में की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फायरिंग करने वाला कोई और नहीं संबंधित गांव का मुखिया बताया जा रहा है. यही नहीं लोगों की मानें तो मुखिया ने जमकर शराब भी पी हुई है.

मामला जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के भलुआना गांव का बताया जा रहा है. यहां कोदवरिया पंचायत के मुखिया पति गुर्जर यादव ने ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान सरेआम पिस्टल से हर्ष फायरिंग की है. इस फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मुखिया हर्ष फायरिंग करता और उसके सहयोगी मस्ती में नाचते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि सभी ने शराब पी हुई है.

देखिए, फायरिंग का वायरल वीडियो

नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

  • ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. खबर में पारदर्शिता लाने और ग्राउंड पर चल रही चर्चाओं के आधार पर वीडियो प्रयोग में लाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details