जमुई:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन मामूली विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला सोनो थाना क्षेत्र के ढोंढ़री गांव का है. जहां गुरुवार को नाले में पानी बहाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. थोड़ी देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट-पत्थर चलने लगे. जिसकी वजह से इस घटना में दो महिला सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
जमुई में नाले के विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, आधा दर्जन लोग जख्मी - मामूली विवाद को लेकर मारपीट
जमुई में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में दोनों पक्ष की ओर से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका इलाज जमुई सदर अस्पताल में चल रहा है.
मामूली विवाद को लेकर मारपीट
बताया जा रहा है कि ढोंढ़री मुस्लिम टोला में पानी बहाने के लिए सड़क पर नाला निर्माण को लेकर केशो मंडल और जाटों मियां के बीच विवाद शुरू हुआ. देखते ही देखते इस ने विवाद हिंसक रूप ले लिया. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से ईंट-पत्थर चलने लगा. इस घटना में एक पक्ष से हेमंती देवी, अनीता देवी, केशो मंडल और बोधी मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया है.
आधा दर्जन लोग घायल
वहीं, दूसरे पक्ष से मोहम्मद माथबीर अंसारी और सद्दाम अंसारी भी घायल हो गए हैं. इस घटना में सुधीर कुमार मंडल ने दूसरे पक्ष पर मोबाइल छीन लेने का भी आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें दोनों पक्ष की ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं.