जमुई: कोरोना वायरस से बचने के लिए लगातार सामाजिक दूरी का बात कही जा रही है. लेकिन जमुई में लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. भारी संख्या में लोग बैंक से पैसा निकालने के लिए भीड़ लगा रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बैंक की ओर से 1 मीटर की दूरी पर बने निशान में भी लोग खड़े नहीं हो रहे हैं.
बैंकों में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, बेधड़क लाइन में लग रहे लोग - जमुई में कोरोना मरीज
सरकार की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए लगातार कहा जा रहा है. लेकिन जमुई में लोग बाज नहीं आ रहे हैं.
हालांकि बैंक कर्मी एक-एक कर पर्ची देकर सभी खाता धारियों को अंदर भेज रहे हैं. लेकिन बैंक के गेट के बाहर सुरक्षा बल के सामने लोग भीड़ लगा रहे हैं. जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंकों में उपभोक्ताओं की लंबी कतार देखने को मिली. जहां तैनात पुलिसकर्मी भी बेबस नजर आए. हालांकि बैंक के मेन गेट बंद कर देने के कारण ग्रामीणों की भारी भीड़ सामाजिक दूरी को बिना ख्याल की धक्का-मुक्की करते रहे. ठीक इसी प्रकार नगर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक यूनियन बैंक सहित अन्य बैंकों में भी सोशल डिस्टेंस नियम की धज्जियां उड़ाते लोग देखें गए.
उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी लोगों से दूरी बनाने की अपील कर रहे थे. लेकिन पुलिसकर्मी भी भीड़ के सामने बेबस नजर आए. बता दें कि पीएम के आदेश के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.