बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: गंगा नदी में अवैध खनन जारी, ग्रामीणों ने डीएम को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग - Sand mafia in jamui

जमुई में झाझा के रामदासपुर गांव के ग्रामीणों ने डीएम को पत्र लिखा है, जिसमें बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

जमुई
जमुई

By

Published : Apr 24, 2021, 12:01 AM IST

जमुई(झाझा):रामदासपुर के ग्रामीणों ने बालू माफियाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, डीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि गिद्वौर थानाक्षेत्र अंतगर्त गंगरा नदी से रात में अवैध बालू खनन होता है. ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़कें खराब हो रही है. कई बार पुलिस को सूचना दी गई लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: पटना: पीपा पुल से गंगा नदी में गिरी जीप, 9 की मौत, कई लापता, मृतकों के परिजन को मुआवजा

बीते साल बालू लदे ट्रैक्टर ने ग्रामीण को कुचल दिया था
ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले भी अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने गांव के एक युवक को कुचल दिया था. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले मेंं भी पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि कई बार तो माफिया खुद ग्रामीणों को धौंस दिखाते हुए कह चुके हैं कि उनकी प्रशासन के साथ सेटिंग है.

ग्रामीणों ने अपने लिखे पत्र में बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही उन्होंने सड़क की मरम्मती की गुहार भी लगाई. उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रशासन बालू माफियाओं के उपर कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details