जमुई: जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत विशनपुर के समीप बीते शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में लच्छीपुर निवासी बद्री पासवान कि मौत हो गई थी, जिसके बाद से मृतक के परिजन काफी आक्रोशित थे. वहीं, रविवार को जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को बद्री पासवान का शव सौंपा, वैसे ही आक्रोशित परिजन मृतक का शव लेकर सीधे माधोपुर बाजार पहुंचे और मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर चकाई देवघर मार्ग को लगभग दो घंटे तक जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर काटा बवाल
इस दौरान मृतक के परिजन पारिवारिक लाभ योजना, आपदा योजना और बद्री की मौत के जिम्मेवार ट्रैक्टर चालक और मालिक को बुलाने की मांग कर रहे थे. साथ ही सड़क जाम में शामिल लोगों ने इस दौरान जमकर बवाल काटा और पुलिस के विरोध में नारेबाजी भी की. इस दौरान दोनों ओर से सैकड़ो वाहन जाम में फंसे रहे.