बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: राशन कार्ड मुहैया कराने को लेकर लोगों का प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

जमुई में राशन कार्ड मुहैया कराने को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि कामकाज नहीं रहने के कारण घरों का चूल्हा बुझ चुका है.

jamui
लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 18, 2020, 5:17 PM IST

जमुई (झाझा):गरीबी रेखा से नीचे रहने के बावजूद राशन कार्ड नहीं रहने से आक्रोशित प्रखंड क्षेत्र के महापुर पंचायत के दर्जनों महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने राशन कार्ड मुहैया किये जाने की मांग की. विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव ने किया.

लोगों को नहीं मिला राशन
प्रदर्शन कर रही महिला भगिया देवी, टुनिया देवी, रंभा देवी, मुनिया देवी, कमली देवी, ललमुनिया देवी, सबिया खातुन और सुरभी देवी ने कहा कि हम लोगों के पास राशन कार्ड नहीं रहने के कारण जनवितरण प्रणाली दुकान से राशन नहीं मिल रहा है. लाॅकडाउन में हम लोगों के पास कामकाज नहीं रहने के कारण घरों का चूल्हा बुझ चुका है.

अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
प्रदेश में कामकाज करने वाले घर के पुरूष भी लाॅकडाउन के कारण अपने-अपने घर लौट आये हैं. जिनके पास किसी तरह का कोई कामकाज नहीं है. एक तरफ सरकार लाॅकडाउन में घर आये लोगों को सभी सुविधा मुहैया करवाने का दावा किया जा रहा है. दूसरी तरफ कोई भी पदाधिकारी हमलोगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

आंदोलन करने की चेतावनी
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे संयोजक ने कहा कि पदाधिकारियों की धीमी गति से चल रहे कार्यों से लोग भूखे मर रहे हैं. अगर जल्द से जल्द राशन कार्ड से वंचित लोगों का राशनकार्ड नहीं बनता है, तो हमलोग मजबूरन चरणबद्व तरीके से आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details