जमुई (झाझा):गरीबी रेखा से नीचे रहने के बावजूद राशन कार्ड नहीं रहने से आक्रोशित प्रखंड क्षेत्र के महापुर पंचायत के दर्जनों महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने राशन कार्ड मुहैया किये जाने की मांग की. विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव ने किया.
लोगों को नहीं मिला राशन
प्रदर्शन कर रही महिला भगिया देवी, टुनिया देवी, रंभा देवी, मुनिया देवी, कमली देवी, ललमुनिया देवी, सबिया खातुन और सुरभी देवी ने कहा कि हम लोगों के पास राशन कार्ड नहीं रहने के कारण जनवितरण प्रणाली दुकान से राशन नहीं मिल रहा है. लाॅकडाउन में हम लोगों के पास कामकाज नहीं रहने के कारण घरों का चूल्हा बुझ चुका है.