जमुईः जिले में गिद्धौर प्रखंड स्थित रतनपुर पंचायत के वार्ड 14 थड़घटिया महादलित टोले के लोगों ने पीडीएस दुकान का घेराव करके जमकर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन जनवितरण दुकादार के नवंबर महीने में मिलने वाले मुफ्त अनाज को नहीं बांटे जाने के विरोध में किया गया. लोगों ने मामले की लिखित शिकायत पंचायत के मुखिया और प्रखंड कार्यालय को दी.
PDS डीलर की मनमानी के खिलाफ लाभुकों ने किया प्रदर्शन - पीडीएस दुकानदार
उपभोक्ताओं का आरोप है कि पीडीएस दुकानदार हमलोगों को सही माप से अनाज का वितरण भी नहीं करता है. साथ ही समय पर अनाज नहीं दिया जाता है.
'नहीं होता सही माप से अनाज का वितरण'
वार्ड नंबर 14 के पीडीएस उपभोक्ताओ ने बताया कि हमलोगों को नंबर महीने का राशन अभी तक नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि जब हमलोगों ने पीडीएस दुकानदार से राशन की मांग की तो उन्होंने सरकार से अब तक राशन नहीं मिलने की बात कही. उपभोक्ताओं का आरोप है कि दुकानदार हमलोगों को सही माप से अनाज का वितरण भी नहीं करता है.
'मांग पूरी नहीं होने पर प्रखंड मुख्यालय में करेंगे धरना प्रदर्शन'
ग्रामीणों ने बताया कि कम या समय से राशन नहीं मिलने पर जब हमलोग कुछ बोलते हैं तो हमें डांट डपटकर भगा दिया जाता है. लोगों ने बताया कि थक हारकर आज वो विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द अगर अनाज वितरण नहीं किया जाता है तो हमलोग प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे.