जमुईः बैल चोरी में ग्रामीणों द्वारा दो चोरों की पीट पीटकर हत्या कर देने के मामले में तिलौना गांव के बाजो राय एवं दिलीप राय की पुलिस ने गिरफ्तारी की. इस गिरफ्तारी के विरोध में रविवार की सुबह तिलौना, टीटीचक, कारीझाल, बाराटांड एवं बघावा गांव के दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष सिमुलतला थाने पहुंचे. थाने का घेराव कर गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को रिहा करने की मांग करने लगे.
थानाध्यक्ष राजकुमार एवं समाजसेवियों के द्वारा थाना घेराव कर रहे लोगों को काफी समझाने बुझाने पर करीब ढाई घंटे के बाद सभी लोग अपने-अपने घर लौट गए. गिरफ्तार उक्त दोनों व्यक्तियों को थानाध्यक्ष अपनी अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जमुई ले गए.
बैल चोरी करते दो चोरों की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर कर दी थी हत्या
मालूम हो कि जुलाई माह से ही सिमुलतला थाना क्षेत्र के तिलौना, बघावा, बाराटांड, टीटीचक एवं कारीझाल गांवों में लगातार एक के बाद एक 8 घरों में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना अंजाम दे रहे थे. गांव के ग्रामीणों ने एक बैठक कर रतजगा कर गांव की रखवाली करने का निर्णय लिया. समूह बनाकर गांव की पहरेदारी करने लगे.