जमुई: जिले की नैआडीह पंचायत के आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने रविवार को बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित रंगमटिया नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में पड़ोसी राज्य झारखंड के भी आधा दर्जन गांव के लोग शामिल थे.
जमुई: पुल निर्माण की मांग को लेकर बिहार-झारखंड के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
जमुई में बिहार-झारखंड के कई गांवों के ग्रामीणों ने रंगमटीया नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार पर कई आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की.
पुल निर्माण की मांग
प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि रंगमटिया नदी पर पुल नहीं रहने से वर्षों से हम लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. बरसात के मौसम में यह परेशानी दोगुनी हो जाती है और कई दिनों तक बरसात होती है तो घरों में रहने को मजबूर हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 से ही नदी पर पुल निर्माण की मांग की जा रही है. इसके लिए कई बार ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय और स्थानीय सांसद, विधायक तक को आवेदन दिया, लेकिन अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया.
कई गांवों के ग्रामीण रहे मौजूद
ग्रामीणों ने कहा कि अब वे लोग पड़े पैमाने पर आंदोलन कर पुल निर्माण की मांग करेंगे. इस दौरान प्रदर्शन में रंगगमटीया, कर्माटांड़, इकतारा, कुशमाहा, फतेहपुर, प्रतापपुर, सलैया, धन्वे, महेशमरवा, पचुवाडीह, पतौवा, बसतपुर, आदि गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.