जमुई: जिले में मंगलवार को खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्णाखैरा गांव लौटते वक्त एक व्यक्ति की दूसरे गांव के लोगों ने पिटाई कर दी. घटना की सूचना पूर्णाखैरा गांव के ग्रामीणों ने खैरा थाना पुलिस को दी और कार्रवाई की मांग की. लेकिन पुलिस के उदासीन रवैये से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
झारखंड से बिहार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर ग्रामीणों की ओर से जाम कर दिए जाने के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी रही. लोग रात भर घंटों तक जाम में फंसे रहे. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम पर काबू पाया. जिसमें उनको ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
दूसरे गांव के लोगों ने व्यक्ति की कर दी पिटाई खैरा गांव के लोग करते रहते हैं मारपीट
घायल व्यक्ति ने बताया कि वह अपने गांव पूर्णाखैरा लौट रहा था. जिस दौरान खैरा गांव के लोगों ने उसे घेर लिया और विवाद करने लगे. जिसमें उसकी झड़प हो गई. जिसके बाद लोगों ने उसे पीट दिया. वहीं, पूर्णाखैरा गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि खैरा गांव से आने-जाने पर पहले भी कई बार वहां के ग्रामीणों की ओर से मारपीट की घटना हो चुकी है. ऐसे में पूर्णाखैरा गांव के ग्रामीण असुरक्षित महसूस करते हैं.
'थाने के SSI पीते हैं शराब'
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि मारपीट की सूचना पहले भी कई बार खैरा थाना में दी गई है. लेकिन पुलिस ध्यान नहीं देती है. उनका आरोप है कि खैरा थाना में पदस्थापित एएसआई बृजमोहन सिंह हमेशा शराब की लत में रहते हैं. साथ ही थाने के वाहन चालक के साथ मिलकर शराब बेचते हैं और बालू का अवैध कारोबार करने वालों को खुली छूट देते हैं.
उग्र ग्रामीणों ने सड़क को किया घंटों जाम खैरा थाना के SSI हुए निलंबित
खैरा थाना पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों की लिखित शिकायत मिलने के बाद एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने मौके पर खैरा थाना के एएसआई बृज मोहन सिंह को निलंबित करने का आदेश दिया है. साथ ही व्यक्ति की पिटाई करने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए जल्दी ही गिरफ्तार करने का भरोसा दिया. फिलहाल घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.