जमुई(चकाई):जिले के चकाई प्रखंड के चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाड़ी पंचायत के कई गांवों के ग्रामीणों ने चकाई चौक के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. दरअसल ग्रामीण पीडीएस दुकान को दूसरे गांव में स्थानांतरित कर दिये जाने से आक्रोशित थे. साथ ही पीडीएस दुकान को वापस पहले के स्थान में ही संचालित करने की मांग कर रहे थे.
इसके पहले ग्रामीणों ने एमओ कार्यालय पहुंचकर कार्यालय का घेराव भी किया और जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण सड़क पर लाइन में खड़े होकर मार्ग को जाम कर दिया. जिसे मुख्य चौक पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. गर्मी के कारण वाहन सवार लोगों को करीब ढाई धंटे तक काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम में शामिल ग्रामीण यमुना यादव, मोहन यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि पहले तेतरिया गांव में पीडीएस दुकान संचालित था. जिससे तेतरिया, जमुआ, बसमनियां आदि गांवों के ग्रामीणों को खाद्यान्न के उठाव में काफी सुविधा होती थी. लेकिन डीलर और एमओ ने मिलीभगत कर तीन महीने से तेतरिया गांव में संचालित पीडीएस का दुकान को जंगलों के बीच स्थित दोतना गांव में स्थानांतरित कर दिया गया है. जिससे महिलाओं को वहां जाकर खाद्यान्न का उठाव में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.