जमुई:बुधवार को बरहट थाना क्षेत्र स्थित पाड़ो बिशनपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी प्रमोद कुमार मंडल से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही चोरी में शामिल शख्स के पिता ने झूठा मुकदमा किया है. बताया जा रहा है कि 30 जनवरी को पाड़ों बिशनपुर निवासी मुकेश मंडल के घर में चोरी करने गए 4 चोर में से 1 चोर को चोरी करने के क्रम में ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. जिसके बाद चोर के पिता ने उल्टा ग्रामीणों पर ही हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा कर फंसा दिया.
एक गिरफ्तार, तीन फरार
बात दें कि एक चोर को गिरफ्तार किया गया था जबकि तीन चोर हथियार दिखाकर फरार हो गया. लेकिन पुलिस के हवाले किए गए चोर को पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उसे थाना से छोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में को लेकर कोई जांच पड़ताल नहीं किया. जबकि चोर के पिता पिंटू रजक द्वारा उल्टा ग्रामीणों पर ही हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा कर फंसा दिया. जिससे ग्रामीण काफी आहत हैं. वहीं ग्रामीणों ने एसपी से उक्त मामले की जांच और थानाध्यक्ष के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है.