बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: झूठे मुकदमे में फंसे ग्रामीणों ने SP से लगाई न्याय की गुहार - Jamui SP

30 जनवरी को पाड़ों बिशनपुर के एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में चोर के पिता ही उल्टा ग्रामीणों पर ही हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा कर फंसा दिया. झूठे मुकदमे में फसे ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी प्रमोद कुमार मंडल से न्याय की गुहार लगाया है.

Villagers demand justice from SP in  Jamui
Villagers demand justice from SP in Jamui

By

Published : Feb 4, 2021, 2:58 PM IST

जमुई:बुधवार को बरहट थाना क्षेत्र स्थित पाड़ो बिशनपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी प्रमोद कुमार मंडल से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही चोरी में शामिल शख्स के पिता ने झूठा मुकदमा किया है. बताया जा रहा है कि 30 जनवरी को पाड़ों बिशनपुर निवासी मुकेश मंडल के घर में चोरी करने गए 4 चोर में से 1 चोर को चोरी करने के क्रम में ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. जिसके बाद चोर के पिता ने उल्टा ग्रामीणों पर ही हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा कर फंसा दिया.

एक गिरफ्तार, तीन फरार
बात दें कि एक चोर को गिरफ्तार किया गया था जबकि तीन चोर हथियार दिखाकर फरार हो गया. लेकिन पुलिस के हवाले किए गए चोर को पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उसे थाना से छोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में को लेकर कोई जांच पड़ताल नहीं किया. जबकि चोर के पिता पिंटू रजक द्वारा उल्टा ग्रामीणों पर ही हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा कर फंसा दिया. जिससे ग्रामीण काफी आहत हैं. वहीं ग्रामीणों ने एसपी से उक्त मामले की जांच और थानाध्यक्ष के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें -मुजफ्फरपुर: पुलिस की सजगता से बैंक लुटेरों की योजना पर फिरा पानी, 3 अपराधी गिरफ्तार

पूर्व में भी चोरी की घटना को दिया गया है अंजाम
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि पाड़ो बिशनपुर गांव में यह कोई चोरी का नया मामला नहीं है. इससे पूर्व भी एक माह पूर्व चोरी और लूट की दर्जनों घटनाएं घट चुकी है. जो कुछ इस प्रकार है...

  • 31 दिसंबर को मुर्गा व्यवसायी मुरारी गोस्वामी से हथियार के बल पर 15 हजार की छिनतई.
  • 4 जनवरी को अरुण यादव के साइबर कैफे से मोबाइल और कैमरा की चोरी.
  • 5 जनवरी को नीरज यादव के दवा दुकान से नकदी की चोरी.
  • 18 जनवरी को पूर्णाडीह निवासी संतोष दास के घर में चोरी व टुनटुन विश्वकर्मा की दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया.
  • 19 जनवरी को जीवलाल शर्मा के ट्रैक्टर की चोरी कर लिया गया.

इस 1 महीने के अंतराल में दर्जनों चोरी की घटना घट जाने के बावजूद पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है. जिससे ग्रामीण चोरी की डर से भयभीत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details