जमुई(झाझा): मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नलजल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला है. पंचायत अंतगर्त वार्ड संख्या 7 के ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर इस बात की शिकायत बीडीओ से की. ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन सौंपा और समस्या से अवगत कराया.
योजना का नहीं मिल रहा लाभ
पंचायत अंतगर्त वार्ड संख्या 7 के ग्रामीण मिथिलेश यादव, लालू यादव, नंदलाल यादव, सोहन यादव, भोला यादव सहित अन्य लोग शिकायत करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि रजला पंचायत अंतगर्त वार्ड संख्या 7 केदुआटांड जमनी गांव में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नलजल योजना का लाभ हमलोगों को नहीं मिल रहा है. जिसके कारण हमलोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.