जमुई: जिले के गिद्धौर प्रखंड के तारडीह और गिद्धौर रेलवे स्टेशन में बिजली आपूर्ति न होने से ग्रामीणों ने गंगरा मोड़ के निकट जाम कर दिया. वहीं सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले पांच दिनों से तारडीह, स्टेशन रोड मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित है.
जमुई: बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - जमुई समाचार
जिले में बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार बोले जाने पर भी बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है, जिससे लोगों को काफी परिशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बिजली विभाग को कई बार दी गई जानकारी
इस मामले मे ग्रामीणों ने बताया कि बिजली बाधित होने की सूचना गिद्धौर पॉवर सब स्टेशन में कार्यरत विभाग के अभियंता को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक बिजली चालू नहीं करवाई जा सकी है. उपभोक्ताओं ने बताया कि बंद पड़े विद्युत व्यवस्था को चालू कराने के लिए 10,000 रुपये नजराने के रूप में मांग की गई थी, जसके बाद विद्युत व्यवस्था चालू करने की बात कही गई थी.
पुलिस के दिए गए आश्वासन पर लोगों ने हटाया सड़क जाम
सड़क जाम की सूचना मिलते ही गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं को समझाया-बुझाया. इसके साथ ही कनीय अभियंता से फोन से बात कर हर हाल में शनिवार को दस बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया. इस बात के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क को जाम से लगभग 1.30 घंटे बाद मुक्त किया.