जमुई:लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिन्वेरिया पंचायत अंतर्गत बेला गांव मेंडायन का आरोप लगाकर दबंगों ने एक महिला के बीच सड़क पर पिटाई कर दी. जिसकी वजह से महिला गंभीर रुप से हो गई. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह महिला को बचा लिया गया है. वहीं, घायल महिला को लेकर उनके परिजन शिकायत के लिए स्थानीय थाने से लेकर सदर थाने तक का चक्कर लगाते रहे. लेकिन पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर पीड़ित की शिकायत तक दर्ज नहीं की गई.
डायन का आरोप लगाकर दबंगों ने महिला को पीटा, पटना रेफर - लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में महिला की पिटाई
जमुई में एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं, गंभीर हालत में महिला को पीएमसीएच रेफर किया गया है. पीड़िता ने 17 लोगो के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बीच सड़क पर महिला की पिटाई
पीड़ित महिला बेला गांव निवासी उपेंद्र तांती की पत्नी मुन्नी देवी है. पीड़िता के ऊपर डायन का आरोप लगाकर गांव के दबंगों ने लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि बीते 21 नवंबर की रात महिला छठी मईया की प्रतिमा के पास गांव की अन्य महिलाओं के साथ गीत गाकर वापस अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे दबंगों ने महिला को रोका और गाली गलौज करते हुए उसे लोहे की रॉड से बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया. महिला के शोर मचाए जाने के बाद आस-पास के लोगों ने पहुंचकर महिला की जान बचायी.
17 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज
पीड़ित महिलाओं के कहने पर बेला गांव के 17 लोगों को नामजद बनाया गया है. जिसमें मनोज तांती, संजय तांती, धर्मेंद्र तांती, जितेंद्र तांती, दामोदर तांती, अजय तांती, सोनू तांती, कामेश्वर तांती, आलोक तांती, सहित कुल 17 लोगों के नाम शामिल है. पीड़ित महिला ने बताया कि सभी लोगों के पास लोहे का रॉड और लाठी-डंडे थे. रात में घर के पास लोगों ने मारपीट किया. वहीं, घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.