जमुई:बिहार में जातीय जनगणना से पहले मकान की गणना की जा रही है. इसको लेकर जिले में भी गणना का कार्य प्रगति पर है. जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत अमेठियाडीह गांव में कर्मचारियों द्वारा कागजों पर अमेठियाडीह गांव का नाम हटाकर मड़रो कर दिया गया है. जिससे स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. हालांकि इसको लेकर स्थानीय लोगों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की थी लेकिन अब तक उसमें कोई सुधार नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: Caste Census in Bihar : 'कर्नाटक मॉडल' अपनाएंगे नीतीश, उपजातियां हैं बड़ी चुनौती
जणगणना में गांव का नाम बदलने के लिए प्रदर्शन: नाराज ग्रामीणों ने आज सोमवार को दोपहर में मुख्यालय पहुंचे और समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय के समक्ष घेराव कर विरोध जताया है. इस दौरान विरोध कर रहे अमेठियाडीह गांव के ग्रामीणों ने बताया कि वह अमेठियाडीह गांव के निवासी हैं जिस कारण उन लोगों के पास सारी जमीन, संपत्ति, सर्टिफिकेट सहित अन्य पहचान पत्र पर गांव का नाम मौजूद है. जबकि इस सर्वे के दौरान मानचित्र से अमेठियाडीह गांव का नाम हटा कर मड़रो कर दिया गया है. इस कारण हमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.