जमुई: बिहार के जमुई में बालू घाट पर ग्रामीणों ने बालू लदे ट्रकों पर पथराव किया. बल्लोपुर घाट पर ग्रामीणों के उपद्रव के चलते 25 ट्रकों के शीशे तोड़ डाले. मामला खैरा थाना क्षेत्र के बल्लोपुर नदी घाट का है. सोमवार को स्थानीय ग्रामीण ने बालू लोड कर निकल रहे ट्रक पर अचनाक हमला कर दिया. गांव वालों का आरोप है कि चांचो घाट से बालू उठाने की मंजूरी प्रशासन के द्वारा दी गई है. लेकिन आरोपियों ने बल्लोपुर नदी घाट के गांव से भी बालू का उठाव किया. ये जानकारी मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए और ट्रकों को हमला बोल दिया.
ये भी पढ़ें- firing in fatuha: सम्राट चौधरी ने नीतीश से मांगा इस्तीफा, कहा- 'सत्ता में रहने का अधिकार नहीं'
बालू उठाव को लेकर ग्रामीण और पुलिस में झड़प: गांव वालों का कहना है कि बालू घाट के संवेदक ने बल्लोपुर गांव से भी बालू को उठवा दिया है. गांव वाले घाट जाने वाले रास्ते पर बांस बल्ला गाड़कर अवरोधक बनाए हुए थे. लेकिन उसे हटाकर बालू का उठाव कर दिया गया. जबकि गांव वाले जमीन की नपाई करवाने पर अड़े हुए थे. गांव वालों का उग्र रूप देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घाट जाने वाले रास्ते को खाली कराने के नाम पर लोगों से ज्यादती की.