जमुईः जहां एक और जिला प्रशासन शराब के कारोबार पर प्रतिबंध लगाने को लेकर अभियान चला रही है. वही दूसरी और इस पर प्रतिबंध लगाने के जिम्मेदार उत्पाद पुलिस और उसके जवान ही शराब से जुड़े कारोबारियों से रूपये लेकर छोड़ रहे हैं. ताजा मामला खैरापुर प्रखंड का है जहां उत्पाद पुलिस के तीन जवानों पर आरोप है कि खैरा प्रखंड के गोपालपुर से शराब ले जा रहे एक तस्कर को शहर के अतिथि पैलेस चौक के पास पकड़ लिया. उसके बाद उत्पाद से मोटी रकम की मांग की गई. तस्कर के दस हजार रुपए दिए जाने के बावजूद उसे जब नहीं छोड़ा गया तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उत्पाद पुलिस के एक जवान को घंटों बंधक बना लिया. उत्पाद विभाग के जवान को बंधक बनाए जाने पर तस्कर को छोड़ा गया.
तस्कर से 60 हजार की मांग
जानकारी के अनुसार खैरा प्रखंड के गोपालपुर गांव का एक युवक देसी शराब की खेप लेकर जा रहा था. तभी अतिथि पैलेस मोड़ के समीप उत्पाद पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया. जिसमें विकास दास, सुनील कुमार, सोनू कुमार शामिल थे. पकड़े गए तस्कर को उत्पाद की टीम थाने की जगह विकास दास नामक पुलिस जवान के आवास पर ले गयी और उससे 60 हजार रुपये की मांग की. दस हजार दिए जाने के बावजूद उसे नहीं छोड़ा गया.
ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग के सिपाही को बनाया बंधक