बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: विकास वर्मा हत्याकांड का खुलासा, जमीन विवाद में हुई थी हत्या, एक गिरफ्तार

थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि नगड़ी गांव में जमीन विवाद में हुए हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jan 5, 2021, 9:46 PM IST

जमुई: चकाई पुलिस ने विकास वर्मा हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि पिछले साल 19 जून की शाम पहले थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव में जमीन विवाद में विकास वर्मा की हत्या कर दी गई थी.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि नगड़ी गांव में जमीन विवाद में हुए हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि लक्ष्मण वर्मा को मंगलवार की सुबह नगड़ी चौक से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- पटना के दो चेक क्लोन मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने शुरू की जांच

4-5 लोगों ने मिलकर की थी हत्या
थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त लक्ष्मण वर्मा इस मामले में फरार चल रहा था. बीते साल 19 जून की शाम को 4-5 लोगों ने मिलकर हरवे हथियार से विकास वर्मा के सिर पर मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पहले भी चकाई पुलिस की ओर से कई लोगों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details