जमुईः 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला का तमाम विपक्षी दल विरोध कर रहे है. विपक्ष के नेता सरकार के इस फैसले की आलोचना भी कर रहे हैं. इसी दौरान विधायक और आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने भी तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला बनाकर सरकार ढोंग रच रही है.
मानव श्रृंखला का तमाम विपक्षी दल कर रहे विरोध
विजय प्रकाश ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना की मदद से सरकार 24 हजार करोड़ रुपये का गबन करने वाली है. यह योजना पैसे लूटने का जरिया है. नीतीश कुमार इसके माध्यम से चुनाव लड़ने के लिए अपना कोष भरना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों को श्रृंखला में शामिल करने के लिए विद्यालय के शिक्षकों पर दबाव दिया जा रहा है.