बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गुजरात में विधायक के महिला की पिटाई पर बोले RJD नेता विजय प्रकाश- BJP का यही चरित्र है - Bihar News

बीजेपी विधायक के महिला की पिटाई मामले में राजद नेता विजय प्रकाश ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने महिलाओं को अपमानित किया है. बीजेपी का यहीं चरित्र है.

जमुई

By

Published : Jun 3, 2019, 11:59 PM IST

जमुई: गुजरात में कुछ दिन पहले भाजपा विधायक बलराम थवानी ने एक महिला की पिटाई कर दी थी. इस मामले को लेकर राजद और कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा कि इससे बीजेपी और आरएसएस का चरित्र उजागर हो रहा है.

विजय प्रकाश ने कहा कि बीजेपी विधायक सरेआम एक महिला को मार रहे थे. यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी महिला सशक्तिकरण और महिला सम्मान का ऐसा ही उदाहरण देती है. बीजेपी ने महिलाओं को अपमानित किया है. बीजेपी का यही चरित्र है. ये खबर मीडिया में फैला तो बीजेपी विधायक ने राखी बंधवा कर बहन बना लिया. यह सब बीजेपी में ही संभव है.

महिला पिटाई पर बयानबाजी

'बीजेपी कोई कार्रवाई नहीं करेगी'
कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विधायक ने महिला के साथ मारपीट कर घिनौनी हरकत की है. यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीजेपी ने महिलाओं के साथ इस तरह का काम कर अन्याय किया है. इसको लेकर सभी महिलाएं विरोध करेंगी. वहीं, बीजेपी के उस विधायक पर कार्रवाई को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details