जमुई में जमीन विवाद में तलवार से वार करते एक पक्ष के लोग. जमुईःबिहार के जमुई में जमीन विवाद में तलवारबाजी (Sword fighting in land dispute in Jamui) में तीन लोग गायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के डोमामरण क्षेत्र की है. जहां दो पक्षों के विवाद में तलवार चलाई गई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गई है. वहीं, वीडियो सामने आने के बाद जमुई एसडीपीओ राकेश कुमार छानबीन में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ेंःऔरंगाबाद में चुनावी रंजिश में जमकर हुई तलवारबाजी, 3 महिला समेत 9 घायल, 1 की हालत नाजुक
तीन लोग घायलःबताया जा रहा है कि इस मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं. तीनों घायल को इलाज लक्ष्मीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा से डॉक्टर ने प्राथिमिक उपचार के बाद जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. जहा डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है. घायल की पहचान सुनील यादव (33), पिता आसो यादव, देवकी यादव (50) व अनिल यादव के रूप में हुई है.
मकान बनाने को लेकर विवादः घटना के बारे में सुनील यादव ने बताया कि मकान बनाने को लेकर उमेश यादव, पंकज यादव, बिसुनदेव यादव, जयमंती देवी, बबिता देवी, रीमा देवी से तीन साल से आपसी विवाद चल रहा है. जो रिश्ते में चाचा लगते हैं. उक्त लोगों के द्वारा विवादित जगह पर मकान की दीवार को जोड़ा जा रहा था. जिसे मना किया गया तो वे लोग मान गए. इसके बाद विवाद के लिए पंचायत लगाने की बात कही थी.
धारदार हथियार से हमलाःमामला शांत होने के कुछ दे बाद उन लोगों ने तलवार, कुल्हाड़ी और धारदार हथियार के साथ हमला कर दिया, उमेश यादव के हाथ में तलवार था जो मेरे सिर पर प्रहार कर दिया. इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं. मात्र 8 फीट जगह के लिए इन लोगों ने मारपीट की है. इस घटना की सूचना अभी पुलिस को नहीं दी गई है. इलाज के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी जाएगी. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
"विधि व्यवस्था भंग करने का जो लोग भी प्रयास करेंगे उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कारवाई होगी, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे कारवाई कर रही है, ग्रामीण तलवार घर में रखते हैं लेकिन अगर इस प्रकार से आपसी विवाद में इस्तेमाल कर रहे हैं तो बिल्कुल अक्षम्य है "-डॉ. राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई