बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नौकरी का झांसा देकर शातिरों ने की 80 लोगों से ठगी, पीड़ितों ने SP से लगाई न्याय की गुहार - Jamui SP Janata Darbar

बिहार के जमुई जिले के बेरोजगार युवकों से शातिरों ने नौकरी का झांसा देकर ठगी कर ली. पीड़ितों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ितों ने दावा किया कि शातिरों ने कुल मिलाकर करीब 35 करोड़ रुपए की ठगी की है.

Jamui SP Janata Darbar
जमुई एसपी जनता दरबार

By

Published : Aug 19, 2021, 9:25 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले के बेरोजगार युवकों से शातिरों ने नौकरी का झांसा देकर ठगी कर ली. पीड़ितों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में पीड़ितों ने इस संबंध में आवेदन दिया. आवेदन में पीड़ितों ने दावा किया कि शातिरों ने कुल मिलाकर करीब 35 करोड़ रुपए की ठगी की है.

यह भी पढ़ें-40558 प्रधान शिक्षक और 5334 हेडमास्टर की भर्ती की प्रक्रिया शुरू, BPSC को मिली लिस्ट

मुख्यालय डीएसपी लालबाबू यादव से जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनी. सदर प्रखंड क्षेत्र के इंदपे गांव निवासी गिरधारी पंडित ने बताया कि उसके जैसे कई लोगों को पन्नापिन कोन एंड मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नाम की कंपनी ने नौकरी का झांसा दिया था. कंपनी के सुशांत शेखर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने उन सभी को कंपनी का सदस्य बनाया था.

उनलोगों ने शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर 80 लोगों को जोड़ा था. कंपनी के अमित कुमार शर्मा (शाखा प्रबंधक), मनोज यादव (कैशियर) और डायरेक्टर दिवाकर सिंह को पैसे दिए थे. सभी लोग कंपनी के कार्यालय में ताला लगाकर फरार हो गए. पीड़ितों ने बताया कि 7 अगस्त को सदर थाना में उनलोगों ने आवेदन देकर केस दर्ज कराना चाहा था. थानाध्यक्ष ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया था.

दूसरी ओर कटौना गांव की महिला किरण आर्य ने डीएसपी को आवेदन देते हुए बताया कि उसके पति अनिल कुमार आर्य और ससुर मायके से रुपए मांगने का दबाव बनाते हैं. पैसे नहीं लाने पर धमकी देते हैं कि मारपीट कर घर से भगा दिया जाएगा. पति दूसरी शादी करने की धमकी देते हैं.

सदर थाना क्षेत्र के मंझवे गांव निवासी तेतरिया देवी ने डीएसपी को आवेदन देते हुए बताया कि उसके पति राम देव पंडित को जमीन मालिक कहकर गलत तरीके से अभियुक्त बना दिया गया. उक्त जमीन को 18.6.1996 में ही फुल कुमारी देवी को बेच दिया गया था. उसके बावजूद उसके खिलाफ अवैध बालू स्टॉक का मामला दर्ज किया गया है. इस व्यवसाय से उसका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है.

बता दें कि एसपी के जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जमीन विवाद, धमकी सहित अन्य मामले को लेकर फरियादी पहुंचे. डीएसपी लाल बाबू यादव ने बारी-बारी से सबकी फरियाद सुनी और मामलों को जल्द निपटाने का भरोसा दिलाया.

यह भी पढ़ें-जातीय जनगणना की मांग करने वालों पर भड़के RK सिंह, कहा- Cast के नाम पर सत्ता में आ जाते हैं ऐसे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details