जमुई(झाझा): यातायात नियमो का सख्ती से पालन करवाने को लेकर बुधवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान विधि व्यवस्था प्रभारी कामेश्वर प्रसाद सहित अन्य पुलिस बलों को थाना से सटे मोड़ पर नियुक्त किया गया और अवैध वाहनों और चालको को पकड़ा गया.
चेकिंग अभियान
सड़कों पर दौड़ रहे अवैध रूप से वाहन को पुलिस ने रोकवाया. और वाहन संबंधित कागजात खंगाले. इसके अलावेहेलमेट,डिक्की की भी जांच की गई. वहीं बाजार मे प्रवेश करने वाले चार पहिया वाहनो को भी पुलिस ने रोकवाते हुये डिक्की की जांच की.