बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सब्जी बेचने के दौरान सड़क पर झूलते तार की चपेट में आया युवक, करंट लगने से मौत - dies due to electric shock

जिले के बोधवन तालाब इलाके के शंकर नगर में करंट लगने से एक सब्जी बेचने वाले की मौत हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सड़क पर झूलते तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

dies due to electric shock in jamui
dies due to electric shock in jamui

By

Published : Jun 17, 2021, 9:36 AM IST

जमूई:जिला मुख्यालय में आज भी कई जगह गली मोहल्ले में बांस बल्ली के सहारे बिजलीके तार टंगे हुए हैं. सड़क पर पांच से दस फीट की उंचाई पर तार झूलते रहते हैं. लोगों द्वारा इसकी जानकारी देने के बावजूद बिजली विभाग (Electricity Department) के बाबुओं की लापरवाही का खामियाजाआम लोगों को भुगतना पड़ता है. ताजा मामला टाउन थाना क्षेत्र के बोधवन तालाब इलाके के शंकर नगर का है. यहां बिजली (Electricity) के झूलते तार की चपेट में आने से एक सब्जी बेचने वाले की करंटसे मौत (Electrocution Death) हो गई.

यह भी पढें -Patna News: तिलक समारोह की खुशियां गम में बदली, करंट की चपेट में आने से दूल्हे की मौत

मृतक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के पांडेयडीह गांव के रहने वाले अनिल राम के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि करीब एक साल से जमुई के जयशंकर मुहल्ले में किराऐ के मकान में रहकर सब्जी बेचकर अपना और परिवार का पेट पाल रहा था. रोज की तरह बुधवार को भी ठेले पर सब्जी लेकर मुहल्लों में बेचने निकला था. इस दौरान बोधवन तालाब इलाके के शंकर नगर में झूलते तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

सब्जी विक्रेता की करंट लगने से मौत

परिवार हुआ बेसहारा
स्थानीय लोगों ने बताया कि, घटना के समय ठेला जर्जर झुलते तार की जद में आ गया. जिस कारण करंट लगने से उसकी मौत हो गई. विभाग की लापरवाही के चलते उसके बच्चे अनाथ हो गए वहीं पत्नी बेसहारा हो गई.

लोगों ने कहा कि गली मोहल्ले में जर्जर तार यूं ही झूलते रहते हैं. कई बार विभाग को सूचना देने के बाद भी सुनवाई नहीं होती है. वहीं, बरसात के मौसम में करंट का खतरा बना रहता है. इलाके के लोगों की मदद से झूलते तार को बांस बल्ली लगाकर लोग उठा देते हैं. लेकिन खतरा तो बना ही रहता है.

विभाग की लापरवाही ने ली 'जान'
लोगों ने कहा कि समय पर बिल जमा करते हैं, लेकिन सूचना देने के बावजूद सुनवाई नहीं होती है. लापरवाही का आलम ये कि जहां घटना घटी वहां छ: महीने से पोल गिरा है. लेकिन न तो पोल को गाड़ा गया और न तार उठाया गया. उन लोगों का कहा है कि विभाग समय पर काम करता, तो शायद गरीब की जान बच जाती और परिवार बेसहारा न होता.

यह भी पढें -Siwan News: करंट की चपेट में आने से पूर्व जिला पार्षद के भतीजे की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details