जमुईःसदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग खिलवाड़ कर रहा है. स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा अस्पताल परिसर में जगह-जगह मास्क, पीपीई किट और ग्लब्स सहित अन्य मेडिकल वेस्ट खुले में फेंके जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःबिहार में कंट्रोल में कोरोना! बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा हुए टेस्ट, 6894 मिले नए संक्रमित
स्वास्थ्यकर्मियों की इस लापरवाही से अस्पताल में इलाज कराने पहुंच रहे मरीज और उनके परिजनों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. अस्पताल पहले से कोरोना मरीजों को नहीं संभाल पा रहा है, अब खुद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ाने का कारण बन रहा है.
इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने कहा ‘अस्पताल के परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा खुले में पीपीई किट फेके जाने की जानकारी मीडिया के जरिय प्राप्त हुई है. इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.’